धासू चार्जिंग फीचर्स के साथ Oppo F19 हुआ लॉच , जाने कीमत

Oppo ने फिर से एक नया smartphone भारत में लांच कर दिया है , जिसकी कीमत Oppo ने 19 हजार रूपये से भी कम किया है।  इस smartphone का नाम है Oppo F19 । इस smartphone में हमें 48MP का primary camera देखने को मिल जाता है ,साथ ही 5,000mAh की बैटरी और 33W का Fast charging सपोर्ट भी मिल जाता है। 


Oppo f19 Smartphone


Oppo कंपनी ने इस स्मार्टफोन को F19 सीरीज़ के तहत दो स्मार्टफोन Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ को पहले ही भारतीय मार्किट में launch कर दिया था। तो चलिए oppo f19 features and specifications के बारे में डिटेल्स में जानते है। इन्हे भी जाने : HP Chromebook 11a review In Hindi: HP का सबसे सस्ता Touchscreen Laptop.



oppo f19 price In India:

तो बात आती है oppo f19 smartphone के price की तो, इस smartphone को फ़िलहाल एक ही वेरिएंट में भारत में लांच किया गया है। इस वेरिएंट में हमें 6GB की RAM और 128GB की ROM देखने को  मिल जाता है। कलर की बात करे तो यह आपको prizm black और midnight blue कलर में देखने को मिल जाता है।  जिसकी price 18,990 रूपये है। यह Smartphone आपको flipcart पर मिल जायेगा , जिसकी पहली सेल 9 अप्रैल को लगने वाला है।  


Oppo F19 Smartphone review in hindi


तो आप इस smartphone को flipcart से 9 अप्रैल के बाद ही खरीद पाएंगे, लेकिन यदि आप इस Smartphone को खरीदना चाहते है तो फ़िलहाल इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर Pre-Booking चल रही है तो आप भी Pre-Booking कर सकते है। 


Oppo f19 specifications :

Oppo के इस Smartphone में 6.43 इंच की FHD+ AMOLED Display देखने को मिल जाता है। और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz का है। और इस स्मार्टफोन के फ़्रंट में पंच-होल डिज़ाइन के साथ 16MP का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है , जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। Processor की बात करे तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 662 Processor दिया गया है। इन्हे भी जाने : Samsung Galaxy F12 Smartphone Price in india: जाने इसके कीमत के बारे में


और इसमें 6GB की राम और 128GB की ROM दिया गया है। इसके साथ ही Secourity के लिए इस Smartphone में In-Display Fingerprint sensor और face lock दिया गया है। 


Oppo f19 Smartphone में Android के letest version Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर work करता है। इसके साथ ही हमें इस Smartphone में 5,000 mAh की दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाता है। और इसमें 33W का fast charging support भी दिया गया है। 


OPPO F19 Charging featurs


Oppo f19 में spacial Charging featurs :

ओप्पो ने अपने इस Smartphone के चार्जिंग को लेकर ये दवा की किया है की यह Smartphone आधे घंटे में 54% तक चार्ज हो सकता है।  इसके साथ ही कंपनी ने AI NIght charge featurs भी दिया है, जो आपके सोने और जागने के समय को ट्रैक करता है।  जब आप रात के समय इस स्मार्टफोन को चार्ज लगाकर सो जायेंगे , तब ये Smartphone 80% चार्ज होकर रुक जायेगा और आपके उठाने से ठीक थोङी देर पहले ही 100% चार्ज हो जायेगा।  इन्हे भी जाने :  Huwaei Y6 Prime Smartphone : Review in Hindi


Oppo F19


तो दोस्तों यदि आपको इस स्मार्टफोन में कुछ भी फीचर्स पसंद आया हो तो मुझे कमेंट जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर से जरूर शेयर करे।  ताकि उन्हें भी इस स्मार्टफोन के बारे में पता चल सके। 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post